लखनऊ. UP T-20 का फाइनल मुकाबला आज 14 सितंबर को मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. फाइनल मुकाबले में राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. साथ ही यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘मुसीबत में मुर्दे’: देख लीजिए UP के विकास के दावों की सुनहरी तस्वीर… श्मशान तालाब में तब्दील,’मुर्दा सिस्टम’ को संजीवनी की जरूरत

बता दें कि मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच UP T-20 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. कानपुर टीम की कमान रिंकू सिंह संभाल रहे हैं. वहीं मेरठ की कमान समीर रिजवी के हाथ में है. हालांकि फाइनल से पहले रिंकू सिंह को अपनी टीम का साथ छोड़ना पड़ा है. रिंकू सिंह दिलीप ट्रॉफी खेलने के चले गए हैं.

इसे भी पढ़ें- अरे भई! ऐसा कौन करता है? जूस में सूसू मिलाकर लोगों को पिलाता था दुकानदार, केन में भर रखा था पेशाब, जानिए कैसे खुली पोल…

वहीं रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में स्वास्तिक चिकारा मेरठ टीम की कमान संभालेंगे. ऐसे में अब स्वास्तिक के पास टीम को फाइनल जिताने की अहम जिम्मेदारी है. स्वास्तिक का टूर्नामेंट काफी शानदार रहा है.