UP T20 League: राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इन दिनों यूपी टी-20 लीग चल रहा है। आज काशी रुद्रास और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने 3 विकेट पर 201 रन बनाए। इस दौरान 10 चौके और तीन छक्के की मदद से अभिषेक गोस्वामी ने 52 गेंद पर 84 रन की पारी खेली। अभिषेक के साथ उवैस अहमद ने 48 रन बनाए।

सुनील कुमार ने झटके 3 विकेट

कानपुर सुपरस्टार्स के गेंदबाजों को काशी रुद्रास के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने भी खूब चौके छक्के लगाए। उपेंद्र ने 19 गेंद 3 चौका और 4 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन ठोके और टीम का स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। जिसके बाद रही सही कसर काशी रूद्रास के गेंदबाजों ने कर दी। सुनील कुमार और बिहारी राय ने तगड़ी गेंदबाजी की और कानपुर सुपरस्टार्स को 177 रनों पर ही रोक दिया। इस दौरान सुनील कुमार ने 3 और बिहारी राय ने 2 विकेट चटकाए।

READ MORE : UP T20 League का शानदार आगाज, राजीव शुक्ला ने कहा- गांव शहर के बच्चों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका

आदर्श ने बनाए 100 रन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर शौर्य सिंह 0 और यशु प्रधान 5 रन बनाकर आउट हो गए। फिर आदर्श सिंह मैदान पर उतरे और उन्होंने काशी रुद्रास के गेंदबाजों को जमकर धोया। आदर्श ने 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। कप्तान समीर रिजवी भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके चलते कानपुर सुपरस्टार्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।