लखनऊ. यूपी टीईटी की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. इससे पहले आंसर की 27 जनवरी को आयोजित की गई थी. इसके बाद 1 फरवरी से इस पर ऑनलाइन आपत्तियां मंगाई गईं. इन सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. यह आंसर की 22 अप्रैल तक वेबसाइट  updeled.gov.in पर जाकर पर उपलब्ध रहेगी. इसके बाद नतीजे 8 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. 

शासन की अनुमति मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में 18 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. 23 जनवरी को आयोजित यूपी-टीईटी में 21,65,179 अभ्यर्थियों में से 18,22,112 सम्मिलित हुए थे. कोरोना के कारण 2020 में टीईटी नहीं हो सकी थी जबकि पेपर लीक होने के कारण 28 नवंबर को यूपी-टीईटी 2021 स्थगित करनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें – UP-TET पेपर लीक : मास्टरमाइंड BJP विधायक का भाई, पारदर्शिता की सभी बातें खोखली – प्रियंका गांधी

बता दें कि यूपीटीईटी का पेपर लीक हो जाने और उसके बाद रद्द किए जानें के बाद दोबारा पेपर आयोजित हुआ था. इसके बाद जनवरी में परीक्षा की आंसर की जारी कर गई. परीक्षा के रिजल्ट तय समय पर न जारी होने के कारण स्टूडेंट्स गुस्से में थे. स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर रिजल्ट देने की मांग कर रहे थे. इसके अलावा भी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने भी नई भर्ती की मांग की है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक