लखनऊ. केंद्र सरकार के तमाम योजनाओं को आगे बढ़ाने में यूपी की योगी सरकार अव्वल है. इसी कड़ी में अब विकसित भारत संकल्प यात्रा का नाम भी जुड़ गया है. सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि बीते 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. अबतक देशभर में एक करोड़ से अधिक नागरिक इस अभियान से जुड़ चुके हैं. वहीं यूपी में 37 लाख से अधिक लोग इसमें शामिल हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – टेराकोटा फाइन क्ले म्यूरल से सजेगी अयोध्या की दीवारें, रामायण काल के प्रमुख प्रसंगों का मनमोहक चित्रण कराएगी योगी सरकार
विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार और जनता के बीच संबंधों को मजबूत आधार देने के लिए मोदी सरकार लगी हुई है. इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन, ड्रोन दीदी अभियान के तहत ड्रोन वितरण, शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार खासकर महिला केंद्रित योजनाओं के लिए जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – मऊ हादसे में 6 लोगों की मौत, 23 घायल, CM योगी ने जताया शोक
साथ ही लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वे अपने लाभ के लिए सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें. इस अभियान में यूपी के 57709 ग्राम पंचायत और 777 नगरीय निकायों को शामिल किया गया है. मोदी ने शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक