विक्रम मिश्र, लखनऊ. पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी धर्मपत्नी और सांसद डिंपल यादव को लेकर एक बयान दिया है. मंत्री ने महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले सपा के मुखिया अखिलेश यादव को प्रयागराज आने का न्यौता दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो महाकुंभ में आएं और डुबकी लगाएं. इससे उनके सारे पाप गंगा मईया धो देंगी और उनको अपने पापों से मुक्ति मिल जाएगी.

मंत्री यहीं नही रुके, उंन्होने अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें सनातन धर्म मानने वालों से चिढ़ किस बात की है. क्या वो अपना धर्म बदल रही है? आगे पर्यटन मंत्री ने कहा कि साल 2013 में अखिलेश यादव ने कुंभ का आयोजन करवाया था. जबकि उनके खास मंत्री आजम खान वहां के प्रभारी मंत्री बनाए गए थे. उसमें इतनी अव्यवस्था थी कि हादसों में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा दिए थे. जबकि योगी सरकार में 2019 का कुंभ पूरी दुनिया के लिए नजीर बन गया था.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: संन्यासी अखाड़े के बाद वैष्णव अखाड़ों में हुई धर्म ध्वज की स्थापना, हनुमान जी के आवाहन के साथ अब शुरु होंगे सभी अनुष्ठान

चप्पे चप्पे पर निगहबानी है

महाकुंभ में 50 करोड़ लोगों के आगमन के हिसाब से व्यवस्था बनाई गई है. जिससे कि हर व्यक्ति पर नजर बनी रहे. जल थल और नभ से सभी स्थानों पर नजर रखी जाएगी.

अफवाह फैला रहे विरोधी

एनजीटी की पुरानी रिपोर्ट दिखाकर अफवाह फैलाई जा रही है कि नदी का पानी अशुद्ध है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि संगम में शुद्ध और पीने योग्य जल प्रवाहित हो रहा है.