आदित्य मिश्र, अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां, 65 वर्ष एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। प्वाइंट मैन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक पास के ही गांव रखा रहने वाला था। जिसकी अमेठी कस्बे के स्टेट बैंक के सामने इंजीनियरिंग वर्क्स की दुकान थी।

READ MORE : अयोध्या दलित युवती हत्या : पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बोले- उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग स्थित अमेठी और ताला खजूरी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 937/7 – 737/ 9 के बीच का है। जहां, आज सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पॉइंट मैन द्वारा तत्काल घटना की जानकारी अमेठी कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने की प्रक्रिया शुरू की। कुछ देर बाद मृतक की पहचान पास के ही गांव मुराई का पुरवा के रहने वाले 65 वर्षीय कमलेश कुमार पाल पुत्र स्वर्गीय त्रियुगी नारायण पाल के रूप में हुई।

READ MORE : Maha Kumbh stampede : साजिश के तहत भगदड़ करवाने की आशंका! घटना के बाद से कई मोबाइल बंद, AI कैमरों में दिखे संदिग्ध

पुलिस ने तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी देकर उन्हें मौके पर बुलाया और शव का पंचायतनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक काफी दिनों से पारिवारिक रूप से परेशान था। जिसके कारण उसने आज सुबह मालगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की अमेठी कस्बे में ही स्टेट बैंक के सामने इंजीनियरिंग वर्क्स की दुकान थी।