UP Train Accident. यूपी के गोंडा में ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रू एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. यह गाड़ी चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत और 20 से ज्यादा के घायल होने की खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
असम की सीएम हिमनता बिसवा सरमा ने भी हादसे की जानकारी ली है. सुबह 11:30 बजे यह ट्रेन चंडीगढ़ से चली थी, 2:37 बजे के लगभग 8 से 10 डब्बे बस्ती और गोंडा के बीच में उतर गए. डीआरएम लखनऊ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि कुछ गाड़ियों का डायवर्सन किया जाएगा, जिसकी सूची अभी जारी होगी.
इसे भी पढ़ें – दबिश के दौरान दरोगा की पिस्टल से चली गोली, कांस्टेबल की मौत, पिता ने कहा- जान-बुझकर मार दिया
हेल्पलाइन नंबर जारी
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर लखनऊ- 8957409292, गोंडा- 8957400965 जारी किया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक