उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 6 दिन से लापता 15 साल के मासूम की लाश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास के बाहर मिली है। उसका शव घर के बाहर नाले में पाया गया है। बच्चा 6 दिनों से लापता था जिसके बाद से उसकी खोजबीन जारी थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार ”PM रिपोर्ट में डूबने से बच्चे की मौत हुई है। आशंका है कि नाला कवर्ड नहीं था, जिसकी वजह से संभव है कि वह गिर गया हो।” हालांकि परिजन डुबोकर हत्या किए जाने की बात पर अड़े हुए हुए हैं।
दरअसल उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेपुर गांव के रहने वाला 15 साल का शिव पिछले 6 दिनों से लापता था। कल रविवार की दोपहर उसका शव डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास के बाहर नाले में मिला। शव की शिनाख्त करने मृतक के परिजनों को बुलाया गया था।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की जिसके बाद अपने बेटे का शव देख कर उनका कलेजा फट पड़ा। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते भारी हंगामा किया। मौके पर पहुंची दही थाना पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक