उन्नाव। जिले में एक भीषण सड़क हादसे (Unnao Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शेखपुर नरी कट के पास हाईवे पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप और बाइक को टक्कर मार दी।
चार लोगों की हालत नाजुक
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले (Unnao Road Accident) जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी चार की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला।
READ MORE : ‘यमदूत’ बनकर दौड़ी बाइकः बाप के सामने 4 साल के एकलौते बेटे ने छोड़ी दुनिया, हादसा देख फट गया कलेजा
हाईवे पर यातायात बाधित
हादसे के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे हाइड्रा मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर (Unnao Road Accident) सामान्य कराया गया। फिलहाल हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें