लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए प्रचार खत्म हो गया है। कल 20 नवंबर को मतदान होना है। इस पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं को डराने धमकाने की आशंका जताई है। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव में मतदाताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा डराने धमकाने की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तो केवल चुनाव में गड़बड़ी कर सकता है। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के दिए संविधान को बचाने के लिए अधिकार की रक्षा करने का काम करेगा।

ये भी पढ़ें: 13 दिन, 37 जनसभाएं और 2 रोड शो… CM योगी की रही सबसे ज्यादा डिमांड, यूपी, महाराष्ट्र और झारंखड में बनाया माहौल

वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर दो अलग-अलग पोस्ट किया है। पहली पोस्ट में लिखा- चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे।

ये भी पढ़ें: यूपी में 9 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को होगा मतदान, जानें कहां किसके बीच टक्कर ?

एक अन्य पोस्ट में कहा कि ये मणिपुर नहीं है, ये उप्र के सीसामऊ विधानसभा सभा क्षेत्र के उपचुनाव से आई तस्वीरें हैं। सवाल ये है कि क्या उप्र सरकार की नाकामी की वजह से जनता में अब इतना विश्वास नहीं रह गया है कि वो बेख़ौफ़ वोट डालने बाहर निकल सके, इसीलिए इस (तथाकथित) विश्वास को उपजाने के लिए ये क़वायद की जा रही है। जनता सब समझती है कि ये क्यों किया जा रहा है। लोकतंत्र ‘दलबल’ से नहीं ‘जनबल’ से चलता है और हमेशा चलता रहेगा। किसी से न डरें, जमकर वोट करें : अखिलेश यादव।’

यूपी के इन सीटों में उपचुनाव

सीसामऊ

  • सुरेश अवस्थी (BJP)
  • नसीम सोलंकी (SP)

कुंदरकी

  • रामवीर सिंह ठाकुर (BJP)
  • हाजी मुहम्मद रिजवान (SP)

मीरापुर

  • मिथलेश पाल (RLD)
  • सुम्बुल राणा (SP)

कटेहरी

  • धर्मराज निषाद (BJP)
  • शोभावती वर्मा (SP)

करहल

  • अनुजेश प्रताप सिंह (BJP)
  • तेज प्रताप सिंह (SP)

फूलपुर

  • दीपक पटेल (BJP)
  • मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी (SP)

खैर

  • सुरेंद्र दिलेर (BJP)
  • चारू केन (SP)

मझवां

  • सुचिस्मिता मौर्य (BJP)
  • डॉ. ज्योति बिन्द (SP)

गाजियाबाद

  • संजीव शर्मा (BJP)
  • सिंह राज जाटव (SP)