UP By-Election 2024. यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. लोग सुबह से मतदान करने निकल पड़े हैं. प्रदेश की तमाम 9 सीटों में सीसामऊ विधानसभा बेहद महत्वपूर्ण है. विशेषकर ये सीट भाजपा और सपा के लिए प्रतिष्ठा से कम नहीं है. क्योंकि यहां सीएम योगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की साख दांव पर लगी हुई है.
बता दें कि कि सीसामऊ में इरफान सोलंकी के जेल जाने के कारण हो रहे हैं. इरफान आगजनी मामले में जेल में बंद हैं. अब पार्टी ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दी है. जबकि भाजपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता सुरेश अवस्थी पर फिर विश्वास जताया है. वहीं बसपा से वीरेंद्र कुमार मैदान में हैं. हालांकि ये बसपा के दूसरे प्रत्याशी हैं, इसके पहले जो प्रत्याशी थे उसे बदल दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : UP By-Election 2024 Voting: करहल का किंग कौन ? फूफा और भतीजे में कड़ा मुकाबला, आज EVM में कैद होगी दिग्गजों की किस्मत
इसलिए महत्वपूर्ण है ये सीट
सीसामऊ सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है कियोंकि इस सीट के जिम्मेदारी स्वयं मुख्यमंत्री योगी के कंधों पर है. वे खुद इस सीट पर मेहनत कर रहे हैं. नतीजन वे कई बार यहां प्रचार के लिए पहुंच चुके हैं. वे लगातार इस विधानसभा क्षेत्र सक्रीय रहे हैं. बीजेपी इस सीट को किसी भी तरह अपने पाले में करना चाहती है. दूसरी तरफ सपा भी अपनी सीट को बचाए रखने का पूरा प्रयास कर रही है.
वोट बैंक
वोट बैंक की बात करें तो सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 71 हजार 41 मतदाता हैं. वहीं 1.10 लाख मुस्लिम मतदाता हैं. ब्राह्मण और दलित वोटरों की संख्या 60-60 हजार है. इसके अलावा 41 हजार मतदाताओं में वैश्य, सिख और अन्य शामिल हैं.
2012 से विधायक हैं इरफान
बता दें कि सीसामऊ सीट आरक्षित हुआ करती थी. 2008 के परिसीमन में कानपुर नगर जिले की ये सीट सामान्य हुई. 2012 में इस सीट पर पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. इस सीट में ज्यादातर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है. 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर हाजी इरफान सोलंकी विधायक निर्वाचित हुए.इसके बाद 2017 में भी पार्टी ने उन्हीं पर दांव खेला और जीते भी. हालांकि इस बार पार्टी ने इरफान के जेल में होने की वजह से उनकी पत्नी को मैदान में उतारा है.
मालूम हो कि सीसामऊ में भाजपा की ओर से सुरेश अवस्थी, सपा से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी और बसपा से वीरेंद्र शुक्ला चुनावी मैदान में हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें