उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इस बीच कुंदरकी से खबर आई है. यहां सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान ने अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने पुलिस पर मतदाताओं को रोकने के आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि आप 10 बजे के बाद आना.

रिजवान ने पुलिस पर मतदाताओं का पहचान पत्र चेक करने का आरोप लगाया. उन्होंने इसे लेकर काफी देर तक हंगामा किया. सड़क पर लगे बैरिकेड को भी हटाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो भीखनपुर कुलवाड़ा के बूथ संख्या 362,363 के पास का बताया जा रहा है.

सीसामऊ और कटेहरी में भी यही हालात

वहीं अंबेडकरनगर कटेहरी सीट में भी मतदाताओं ने पुलिस पर मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया है. इसके अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट में भी वोट डालने से रोकने का आरोप पुलिस पर लगाया जा रहा है. मतदान के लिए गई महिलाएं बिना वोट डाले लौट रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस वोट डालने से रोक रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H