वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नए साल के मौके पर एक सिरफिरे आशिक ने ऐसी हरकत की। जिसके कारण अब उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। वाराणसी पुलिस उसे खोज रही है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। प्यार में पागल युवक ने एक गेस्ट हाउस के बाहर गोली चला दी और वहां से फरार हो गया।
गेस्ट हाउस में रहने वाली छात्रा से प्रेम संबंध
युवक की पहचान देवरिया निवासी रोशन सिंह के रुप में हुई है। आरोपी का गेस्ट हाउस में रहने वाली एक छात्रा से प्रेम संबंध है। नए साल के अवसर पर दोनों ने साथ घूमने का प्लान बनाया था। युवक ने छात्रा को फोन किया तो उसने सहेली के साथ होने की बात कही। यह सुनते ही युवक भड़क गया और अपने दोस्त के साथ छात्रा के गेस्ट हाउस के पास पहुंचा गया। गेस्ट हाउस के पास पहुंचते ही उसने फिर से छात्रा को फोन किया और अपने साथ आने को कहा। छात्रा ने मिलने से इंकार कर दिया और अपने सहेली के साथ बिजी हो गई। यह बात युवक को नागवार गुजरी और उसने छात्र को बार-बार फोन लगाया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया।
READ MORE : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी ये गाड़ियां, सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
प्रेमी ने चलाई गोली
छात्रा के मना करने के बाद सिरफिरे आशिक ने गेस्ट हाउस के बाहर चीखना और चिल्लाना शुरु कर दिया। युवक की आवाज सुनते ही गेस्ट हाउस संचालक ने उसे जाने के लिए कहा और फालतू शोर-शराबा नहीं करने की हिदायत दी। जिसके बाद युवक भड़क गया और जेब से तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। गोली फाइबर बोर्ड पर लगते हुए दीवार में जा धंसी। गोली की आवाज सुनते ही गेस्ट हाउस में हड़कंप मचा गया। जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दीवार में लगे गोली को निकाला। इस दौरान उन्हें गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला। पुलिस ने बताया कि जिस समय युवक हंगामा कर रहा था। उस समय छात्रा गेस्ट हाउस में नहीं थी वो अपनी सहेली के घर गई थी। आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें