UP Aassembly Monsoon Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई. यूपी में बिजली सप्लाई, लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर बदलने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सदन में जवाब दिया और प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार को निशाने पर ले लिया.
सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह ने सवाल उठाया कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज एक समस्या है, जिससे कि नलकूप तक नहीं चल पाते हैं किसानों को मुश्किल होती है. प्रभु नारायण ने कहा कि कई बार मौसम खराब होने के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं, जो कि 15-15 दिनों तक नहीं बदले जाते हैं, जबकि 72 घंटे में बदलने का प्रावधान है. इससे इस भीषण गर्मी में लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
संसद में जाति पर जंग: Rahul के समर्थन में उतरे Akhilesh तो केशव ने बताया गांधी परिवार का दरबारी
इस पर जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस सरकार ने वर्तमान दौर में प्रदेश में बिजली आपूर्ति में रिकॉर्ड बनाया है, इस तरह की पावर सप्लाई पहले कभी नहीं हुई. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सपा सदस्य को बताना चाहिए कि कहां पर 15 दिनों तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते हैं. अगर ऐसा कहीं है तो कार्रवाई की जाएगी. हमारी सरकार में बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है. हमने रिकॉर्ड पावर सप्लाई की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक