लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का स्वागत किया. माता प्रसाद पाण्डेय विधानसभा में अखिलेश यादव की कुर्सी पर बैठे थे. वहीं उनके बगल में शिवपाल यादव बैठे हुए नजर आए. जिसकी एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें उनके चेहरे का भाव देखने लायक है.

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष की रेस में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी शामिल थे. इसके अलावा इंद्रजीत सरोज, रामअचल राजभर और तूफानी सरोज भी शामिल थे, लेकिन अखिलेश ने ये जिम्‍मेदारी माता प्रसाद पांडे को सौंपी है.

ऐसे में राजनीतिक पंडितों का मानना है कि नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने से शिवपाल यादव को जरुर अच्छा नहीं लगा. हालांकि, माता प्रसाद का कद भी यूपी की राजनीति में कम नहीं है. उन्‍हें प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता माना जाता है. वह यूपी विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं.

गौतलब है कि यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो रहे पहले बजट को नया नेता प्रतिपक्ष भी मिल गया है. इस दौरान योगी सरकार वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m