UP Aassembly Monsoon Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को नजूल संपत्ति विधेयक (Nazul Property Bill) भारी हंगामे के बीच पारित हो गया. इस विधेयक पर योगी सरकार पहले अध्यादेश लाई थी. सपा समेत कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया. यह विधेयक पारित होने पर जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के अध्यक्ष एवं कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. राजा भैया ने योगी सरकार के इस विधेयक का विरोध जताते हुए कहा कि इससे लोग बेदखल हो जाएंगे.

राजा भैया ने कहा कि नजूल पर जो विधेयक आया है. उसका हमने विरोध किया है क्योंकि ये जनता के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे लोग बेदखल होंगे. उनके घर द्वारा टूटेंगे. देखिए अभी क्या होता है. उसमें सुधार करने के लिए कहा गया है. नजूल भूमि को लेकर अधिकारियों ने सरकार को गलत फीडबैक दिया है.

दरअसल, नजूल संपत्ति विधेयक, 2024 के तहत सरकार ने नजूल भूमि को संरक्षित करते हुए इन भूमियों को निजी व्यक्तियों/संस्थाओं के पक्ष में पूर्ण स्वामित्व के रूप में घोषित करने की बजाय इसका उपयोग केवल सार्वजनिक काम के लिए करने का निश्चय किया है. वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इस विधेयक को प्रस्तुत किया.

सदन में बुधवार को विधेयक विपक्ष पर जमकर हंगामा किया. चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने मांग की थी कि इस विधेयक को प्रवर समिति को भेजा जाए. लेकिन उनकी मांग को खारिज कर दिया गया. जिसके बाद सदन में सपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी इसका विरोध किया लेकिन सरकार ने संख्याबल के आधार पर इसे पास करा लिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m