लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में बिजली को लेकर तकरार हुई. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने पूछा कि चुनाव के दौरान भाजपा के बड़े नेताओं ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, क्या मुफ्त बिजली किसानों को दी जाएगी.
जवाब में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि किसानों को फ्री बिजली देने की कोई योजना नहीं है. इससे पहले अखिलेश यादव ने सदन में आजम का मुद्दा उठाया. इसके सपा सदस्यों ने हंगामा किया. बता दें कि सपाइयों ने मंगलवार को भी हंगामा किया था. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सरकार को घेरने की कोशिश की तो नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब देते हुए उन्हें कई सबक दे डाले. बोले-नेता प्रतिपक्ष अव्वल तो जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ सदन में तथ्य रखें और आम जनमानस को गुमराह करने वाली बातें न कहें.
इसे भी पढ़ें – UP विधानसभा मानसून सत्र : अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल, CM योगी ने दिए जवाब, सपा ने किया वॉकआउट
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के लिए तो इतना ही कहना उचित होगा, पर उपदेश कुशल बहुतेरे. जब चार बार प्रदेश में सपा की सरकार रही तो उन्होंने क्या किया. क्यूं जापान से एंसेफेलाइटिक का टीका लाने में सौ साल लग गए. हमने प्रदेश से चाहे इंसेफेलाइटिस हो या जापानी इंसेफेलाइटिस इन रोगों को खत्म करने का काम किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक