UP Vidhansabha Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन विधानसभा में प्रदेश के विकास के लिए विजन डॉक्युमेंट-2047 पर चर्चा शुरू हो गई है। मंत्री आशीष पटेल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अच्छी तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने पर विचार करेगी। इसके साथ ही बच्चों पर फीस का बोझ न आए इसके लिए फीस फाइनल होगी।
हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने पर विचार
शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने चर्चा के दौरान विभाग का विजन पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के विद्यार्थियों को बेहतर तकनीकी शिक्षा देने की योजना बना (UP Vidhansabha Session 2025) रही है। इसके लिए हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही, छात्रों पर फीस का बोझ कम करने के लिए सीटों के हिसाब से फीस तय करने की योजना है।
READ MORE: ‘मंत्री जी का माइक बंद कीजिए…’, संजय निषाद के फूलनदेवी पर बयान को लेकर बवाल, सपाइयों ने किया जमकर हंगामा
उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने “विजन डॉक्यूमेंट विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047” पर चर्चा के दौरान विभाग का लक्ष्य सबके सामने रखा। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर (UP Vidhansabha Session 2025) छात्र को अच्छी तकनीकी शिक्षा मिले, इसलिए हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की बात चल रही है। इससे छात्रों को अपने ही जिले में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें