UP Vidhansabha Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन विधानसभा में प्रदेश के विकास के लिए विजन डॉक्युमेंट-2047 पर चर्चा शुरू हो गई है। महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यूपी सरकार 16 से 18 साल की लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी। सरकार ने बाल विवाह को पूरी तरह से खत्म करने और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषणयुक्त खाना देने का भी लक्ष्य रखा है।
यह पहल बेटियों को सशक्त बनाएगी
महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सदन में ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पेश किया। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में बाल विवाह बिल्कुल भी न हो। साथ ही लड़के और लड़कियों के बीच का अंतर भी कम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 6 साल तक के बच्चों को अच्छा खाना मिलेगा। इससे वे कुपोषण से बचेंगे। कुपोषण का मतलब है, जब बच्चों को जरूरी पोषण नहीं मिलता और वे कमजोर हो जाते हैं। यह पहल न केवल बेटियों को सशक्त बनाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
READ MORE: ‘हर जिले में होगा एक इंजीनियरिंग कॉलेज…’, सदन में बोले शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, कहा- छात्रों को अपने ही जिले में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा
वहीं शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने चर्चा के दौरान विभाग का विजन पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के विद्यार्थियों को बेहतर तकनीकी शिक्षा देने की योजना बना (UP Vidhansabha Session 2025) रही है। इसके लिए हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही, छात्रों पर फीस का बोझ कम करने के लिए सीटों के हिसाब से फीस तय करने की योजना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें