UP By Election Result 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। वहीं नतीजे आने भी शुरू हो गए है। प्रदेश की 9 सीटों में से 3 सीटों पर 2 में भाजपा ने तो एक में समाजवादी पार्टी ने परचम लहराया है। जिसमें गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा और कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है। वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी में 31 सालों के बाद बीजेपी ने बड़ा खेला किया है। इस सीट पर भाजपा ने रिकॉर्ड वोटों से विजयी हासिल की है।
31 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। वो भी रिकॉर्ड तोड़ वोटों के साथ। बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह 91 हजार वोटों के अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से जीत गए हैं। यह इलाका 65% मुसलमान वोटर्स का है। आंकलन है कि यहां मुसलमानों के वोट भी बीजेपी को गए हैं। आपको बता दें कि इस विधानसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिनमें बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को छोड़कर बाकी के अन्य 11 उम्मीदवार मुस्लिम थे।
12 में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिनमें से 11 मुस्लिम थे। बीजेपी ने ठाकुर रामवीर सिंह को टिकट दिया था। जबकि सपा ने हाजी मोहम्मद रिजवान, बसपा ने रफतुल्ला, आजाद समाज पार्टी ने चांद बाबू, AIMIM ने मोहम्मद वारिश, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी ने साजैब, वहीं निर्दलीय से रिजवान हुसैन, रिजवान अली, शौकीन, मोहम्मद उवैश, मोहम्मद उबैश और मशरूर ने चुनाव लड़ा था। इनमें ठाकुर रामवीर सिंह एकमात्र हिंदू प्रत्याशी थे।
हर जाति धर्म के लोगों ने बीजेपी की नीति-नियत पर लगाई मुहर- MLC दानिश आजाद
भाजपा एमएलसी दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में 65% से अधिक मुस्लिम आबादी है। वहां इतनी बड़ी संख्या में अगर भाजपा को वोट मिला है तो यह ज़ाहिर करता है कि हर जाति धर्म के लोगों ने भाजपा की नीति और नियत पर अपनी मुहर लगाई है।
बीजेपी प्रत्याशी के जीत का कारण
यूपी उपचुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा कैंडिडेट ठाकुर रामवीर सिंह ने टोपी पहन कर प्रचार किया था। वहीं एक जनसभा में मुसलमानों ने बीजेपी प्रत्याशी को नोटों की गड्डियों से तौला था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। ठाकुर रामवीर सिंह की विधानसभा क्षेत्र में पकड़ काफी मजबूत है। यहीं वजह है कि ठाकुर रामवीर सिंह ने बड़े वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: UP ELECTION BREAKING: यूपी उपचुनाव का पहला नतीजा आया सामने, सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी को मिली जीत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक