UP By-Election Result 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के कानुपर जिले की सीसामऊ, गाजियाबाद, मुरादाबाद की कुंदरकी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मैनपुरी की करहल, अलीगढ़ की खैर और प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट घोषित हो गया हैं। आइए जानते है किस सीट से किसने जीत हासिल की है…

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुए। वहीं आज 23 नवंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का जादू देखने को मिला है। भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन करीब 6 सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा हैं। वहीं समाजवादी पार्टी को मात्र दो सीट पर विजयी मिली है।

ये भी पढ़ें: UP ELECTION BREAKING: यूपी उपचुनाव का पहला नतीजा आया सामने, सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी को मिली जीत

मुरादाबाद की कुंदरकी में 31 साल बीजेपी का परचम लहराया है। गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा, अलीगढ़ की खैर सीट से भाजपा के सुरेंद्र दिलेर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से रलोद के मिथलेश पाल ने विजयी हासिल की है। मैनपुरी की करहल सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा कायम है। यहां से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने बीजेपी उम्मीदवार अनुजेश प्रताप यादव को शिकस्त दी है। कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की नसीम सोलंकी ने बीजेपी कैंडिडेट सुरेश अवस्थी को हराया है। वहीं प्रयागराज की फूलपुर सीट से BJP के दीपक पटेल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को 11 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad By-Election Result 2024: बीजेपी के गढ़ में साइकिल की निकली हवा, भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने लहराया जीत का परचम

इन सीटों पर रिजल्ट घोषित

  • गायिजाबाद विधानसभा सीट – बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा जीते।
  • अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट – भाजपा के सुरेंद्र दिलेर ने जीत दर्ज की।
  • प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट – बीजेपी के दीपक पटेल विजयी।
  • मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट – भाजपा उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह जीते।
  • मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट – बीजेपी के सहयोगी दल रलोद (RLD) के मिथलेश पाल जीतीं। 
  • मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट – समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव जीते।
  • कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट – सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी जीती।