विक्रम मिश्र, लखनऊ. योगी सरकार ने मानसून सत्र के दौरान 30 जुलाई को अपना पहला अनुपूरक बजट पेश प्रस्तुत किया गया था. जबकि योगी सरकार ने इसी वर्ष 2024 के फरवरी में मूल बजट किया था, जो 7.36 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा था. इसके बाद योगी सरकार ने 30 जुलाई को 12,209.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था. लेकिन इसके 5 माह के बाद फिर से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए आवश्यकता के अनुरूप द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया है.
बता दें कि इस बजट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया है. जिसके जरिए प्रदेश के विकास कार्यों में गति लाने पर काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘कांग्रेस की नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूमती हैं और…’,CM योगी का प्रियंका गांधी पर करारा हमला
महाकुंभ में भी अवस्थापना सुविधा होगी दुरुस्त
समुचित विकास के मद्दे नज़र महाकुंभ में भी अवस्थापना सुविधा की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए जलकल विभाग, प्रचार-प्रसार की व्यवस्था के लिए सूचना विभाग के साथ हर घर जल योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य विकास परक योजना जैसे गरीब को मिलने वाला भोजन के साथ खाद बीज इत्यादि की व्यवस्था के लिए भी धन आवंटित किए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें