बाराबंकी. लॉकडाउन मे परेशान ग्रामीणों राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत पात्र ग्रहस्थी के लाभार्थियों को 20 मई से मुफ्त राशन उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरित किया जाना था. लेकिन पूर्ति विभाग की लापरवाही के चलते सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के 81 कोटेदारों में गुरुवार योजना शुभारंभ के दिन तक सिर्फ 68 कोटेदारों ने ही निःशुल्क खाद्यान का उठान किया.

एक दर्जन से अधिक कोटेदारों ने अब तक खाद्यान्न का उठान ही नहीं किया है. जिससे इस योजना का शुभारंभ हजरतपुर करोरा दरिगापुर बदोसरांय मोहरिया कटका किठूरी मधवापुर तारापुर मोहद्दीपुर मदारपुर चैला ददरौली भवानीपुर सहित अधिकांश गावों में नहीं हो पाया. प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाली गरीबों की इस महत्वपूर्ण योजना के प्रति पूर्ति विभाग की लापरवाही के चलते सभी कोटेदारों का मुफ्त राशन का उठान न होने और लापरवाही के चलते लाक डाउन मे आर्थिक रूप से परेशान ग्रामीणों को पहले दिन खाद्यान्न नहीं मिल सका हैं.

इसे भी पढ़ें – तौकते हुआ कमजोर, अगले 24 घंटों में यूपी की ओर जाने की संभावना

सिरौलीगौसपुर ब्लाक में जिन 68 उचित दर विक्रेताओं ने निःशुल्क खाद्यान का उठान किया भी हैं, उसमें अधिकांश कोटेदारों ने मुफ्त खाद्यान का उठान के बावजूद वितरण नहीं किया है. इस संबंध मे पूर्ति निरीक्षक गरिमा ने बताया कि कोटेदार खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं, यदि कहीं दिक्कत है तो जांच कराई जाएगी.

Read more – Cyclone Tauktae Updates: 38 Personnel Still Missing; 186 Rescued from the Wrecks