सुधीर दंडोतिया, भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज लोकसभा कलेक्टर की बैठक के लिए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे। आजमगढ़ में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने एक-एक विधानसभा और लोकसभा में पार्टी का मत प्रतिशत बढ़े और भाजपा के पक्ष से लोग जुड़े इसके लिए पूरे देश में अभियान चल रहा है।

सीएम मोहन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी द्वारा क्लस्टर रचना बनाई गई हैं। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय प्रवास कार्यक्रम के तहत आजमगढ़ पहुंचा हूं। मैं अपने कार्यकर्ताओं के बीच में आकर के अत्यंत आनंदित हूं। हमारे कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से तैयारी की प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जी और यहां के क्लस्टर इंचार्ज के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता लोकसभा की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

22 जनवरी का दिन इतिहास में अमर हुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा दिनों दिन उन्नति कर रही है। पीएम मोदी का जिस प्रकार से करिश्माई नेतृत्व दिख रहा है। हम रोज, हर दिन, हर प्रकार की घटनाओं में पीएम मोदी का इंपैक्ट पाते हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान को लेकर के पीएम मोदी ने 22 जनवरी का दिन इतिहास में अमर कर दिया। ये मोदी जी का प्रताप है कि अरब जैसे मुस्लिम कंट्री में भी मंदिर का लोकार्पण करने के लिए वो वहां जा रहे हैं।

MP Budget Session 2024: सर्वसम्मति से पारित हुआ लेखानुदान, वित्त मंत्री ने कहा- यह बजट सिर्फ चार महीने के लिए, विपक्ष ने किया विरोध

आम जनता के बीच सरकार के कामों को लेकर जा रहे हैं

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आगे कहा कि निश्चित रूप से फिर एक बार मोदी जी की सरकार के संकल्प से साथ देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। हमारे भारतीय जनता पार्टी की सभी कार्यकर्ता समूचे समाज में सभी आम जनता के बीच केंद्र और राज्य सरकार के कामों को लेकर जा रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मोदी सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।

अतिथि शिक्षकों का छलका दर्द: 6 महीनों से नहीं मिला मानदेय, कहा- ‘मांगे पूरी नहीं हुई तो भोपाल में करेंगे प्रदर्शन’

‘एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने जा रही है’

उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हम सब इसी तरह की तैयारी में चाक चौबंद कर रहे हैं। सभी राज्यों से, उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम से जो जो संदेश आ रहे हैं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है। मोदी जी के नेतृत्व में उनके अच्छे काम के लिए मैं बधाई देना चाहूंगा।

पेपर मिल प्रबंधन की मनमानी: सोन नदी में छोड़ा जा रहा जहरीला पानी, जांच टीम ने रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के दिए निर्देश

स्वार्थ के लोगों का जमावड़ा लंबे दिन तक नहीं चलता

इंडी अलायंस को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, भानमती का कुनबा जोड़ा। भूतों न भविष्यति ये पहले ही असंभव था। आखिरकार स्वार्थ के लोगों का जमावड़ा लंबे दिन तक नहीं चलता नहीं है। केवल एक शगूफा था जो सबके सामने दिखा है।

5 महीनों से नहीं मिला अतिथि शिक्षकों को वेतन, बाइक रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, सौंपा ज्ञापन

हर एक ने अपना अपना रास्ता पकड़ लिया

उन्होंने कहा कि चाहे ममता की पार्टी हो, चाहे आप की पार्टी हो, हर एक ने अपना अपना रास्ता पकड़ लिया है। कांग्रेस केवल ख्याली पुलाव बना सकती थी। कांग्रेस ने अपने सारे यत्न, पर्यंत करके सत्ता बनाने का षड्यंत्र रचा था। मुझे पहले से भरोसा था और अब जनता ने भी देख लिया है कि उनका षड्यंत्र कामयाब नहीं हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H