UP Weather. पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगस्त में भी बादल झूमकर बरसेंगे. जुलाई में सामान्य से 52 फीसदी अधिक बारिश के बावजूद अगस्त की शुरुआत भी अच्छे मानसून के साथ होने जा रही है. अगस्त के पहले हफ्ते में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है. जुलाई के बचे दो दिनों में भी बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले एक हफ्ते तक पूरे क्षेत्र में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं. इससे जुलाई में बारिश के ग्राफ में ना केवल और बढ़ोतरी होगी बल्कि अगस्त की शुरुआत भी अच्छे से होगी. मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई तक मेरठ में 226.4 मिमी बारिश के सापेक्ष 345.1 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 52 फीसदी अधिक है.
इसे भी पढ़ें – बारिश मतलब पकौड़े : आप भी वही आलू-प्याज का पकौड़ा खाकर हो गए हैं बोर, तो यहां देखें 5 नए तरह के पकौड़ों की रेसिपी …
मानसून सीजन के शुरुआती दो महीने जून और जुलाई अच्छी बारिश वाले रहे हैं. जून में भी सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई. ऐसे में मानसून के बचे हुए अगस्त और सितंबर महीने में बारिश पर नजर रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मेरठ में दिन का तापमान 32 और रात 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से एक-एक डिग्री सेल्सियस कम है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक