UP Weather. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है तो कई जगहों पर बहुत कम वर्षा हो रही है. 16 अगस्त तक प्रदेश के उत्तरी तराई एवं उससे लगे क्षेत्रों तक मानसून की बारिश के सीमित रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों और पश्चिमी अंचल में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार 16 अगस्त तक तराई जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है. राज्य के सभी अंचलों में बादलों की आवाजाही और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में 17 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना नहीं
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के फसल मौसम सतर्कता समूह की गुरुवार को हुई बैठक में किसानों को सलाह दी गई है कि मोटे अनाज यानि श्रीअन्न खेती को एवं इसके मूल्य संवर्धित उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए. प्राकृतिक एवं जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जाए. कीटनाशक रसायनों का प्रयोग वैज्ञानिक सलाह पर ही संस्तुति के अनुरूप किया जाए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक