UP Weather. उत्तर प्रदेश में अब सर्दी की एंट्री हो गई है. पहाड़ी क्षेत्रों से सटे हुए जिलों में गुलाबी ठंड का असर नजर आने लगा है. सुबह और शाम के साथ रात में भी सर्दी का एहसास होने लगा है. वहीं दिन में तेज धूप राहत दे रही है. कानपुर सहित आसपास के मैदानी इलाकों में दिन में अभी भी गर्मी पड़ रही है.
मौसम विभाग ने लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में जल्द ही तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा है जिससे रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब कानपुर मंडल में मौसम शुष्क बना रहेगा. रात के तापमान ने फिर पलटा खाया है.
इसे भी पढ़ें – गाय ने महिला पर किया हमला, हुई मौत, बचाने गए दो लोग भी घायल
दो दिन पहले तेजी के साथ रात का तापमान नीचे गिरा और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद से रात का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. रविवार और सोमवार को एक-एक डिग्री की वृद्धि होने के बाद न्यूनतम तापमान सोमवार को 15 डिग्री पर पहुंच गया. इसके विपरीत दिन का अधिकतम तापमान दो दिन से 30.8 डिग्री पर स्थिर बना हुआ है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक