लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शाम होते ही सड़कों में सन्नाटा छा जाता है। सर्दी से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। सड़कों में लोग अलाव और घर में ब्लोवर, रूम हीटर जला रहे हैं। आज भी प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी। पश्चिमी यूपी के कई जिलो में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कई जगह घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में शीत दिवस के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक आज अमेठी, जौनपुर, बरेली, गोंडा, श्रावस्ती, हरदोई, गोरखपुर, आजमगढ़, बहराइच, बदायूं, वाराणसी, अंबेडकरनगर, बस्ती, सीतापुर, देवरिया, अयोध्या, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलिया, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, मऊ, पीलीभीत, संतकबीर नगर, अयोध्या, बस्ती, अमेठी, बलरामपुर, महराजगंज, आजमगढ़ और बरेली जिले में शीतलहर की संभावना जताई गई है।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 January : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

आज प्रदेश के शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, सीतापुर, रामपुर, सुल्तानपुर, अमरोहा, गोंडा, मुरादाबाद, श्रावस्ती, बरेली, गाजीपुर, बलरामपुर, बलिया पीलीभीत, हरदोई संभल, बिजनौर, बदायूं, गोरखपुर, चंदौली, कुशीनगर, संतरविदास नगर, महाराजगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, देवरिया, जौनपुर, मऊ और संतकबीरनगर जिले में सुबह और देर रात घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा में हल्की बारिश के आसार है। राजधानी लखनऊ में कोल्ड डे की संभावना है।

READ MORE : महाकुंभ 2025 : प्रयागराज से 55 शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू, इंडिगो, स्पाइस जेट समेत 4 एयरलाइंस दे रही सुविधाएं, जानें कितना देना होगा किराया

बाराबंकी में सबसे ज्यादा ठंड

मौसम जानकारों कि माने तो बीते 24 घंटे में बाराबंकी में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी। इटावा में सर्दी का सितम देखने को मिला। यहां का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। कानपुर और हमीरपुर में भी लोगों का ठंड से बुरा हाल रहा है। दोनों जगहों का अधिकमत तापमान क्रमश: 13.8 डिग्री सेल्सियस और 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं रविवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।