UP Weather. यूपी में ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गलन में इजाफा हुआ है. दिन में धूप जरूर निकल रही है. लेकिन, हवा चलने के कारण उसके तेवर नरम है. शाम से ही मौसम करवट लेने लग रहा है. शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, झांसी, आगरा सहित अन्य जनपदों और तराई क्षेत्रों में बुधवार सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. देर रात के बाद से ही मौसम बदलने लगा, इसके बाद सुबह कोहरे ने अपना असर दिखाया. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है.

आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अब घने कोहरे को लेकर अलर्ट किया है. खासतौर से दो दिन यानी आज और कल कोहरा ज्यादा प्रभावी होगी. प्रदेश में 13 और 14 दिसंबर को घने कोहरे की स्थिति देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें – Winter in Odisha : प्रदेश में बढ़ी ठंड, कई स्थानों पर रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को पश्चिमी यूपी के उत्तरी भागों, तराई क्षेत्रों में कोहरे के कारण सतह दृश्यता 50 मीटर से 199 मीटर हो सकती है. पूर्वी उत्तर के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. इस वजह से दृश्यता यहां भी 50 मीटर से 199 मीटर होने की संभावना है. 14 दिसंबर को भी यही स्थिति रहेगी.

इसके बाद 15 और 16 दिसंबर को प्रदेश में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं 17 और 18 दिसंबर को मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बहुत बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इस बीच तेज धूप के बाद भी हवाओं के असर के कारण लोगों को परेशान हो रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक