UP Weather. उत्तर प्रदेश में बारिश थमते ही गर्मी बढ़ने लगी है. बारिश के लिए प्रदेशवासियों को तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार 23 जुलाई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और झमाझम बारिश होगी.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसून की ट्रफ लाइन के पश्चिमी छोर की तरह केन्द्रित होने की वजह से मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं. उड़ीसा तट पर बने कम हवा के दबाव क्षेत्र के प्रभाव की वजह से मानसून की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसकते हुए कमजोर पड़ रही है. इसके बाद उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी उड़ीसा तट के पास बंगाल की खाड़ी पर बने मध्य क्षोभ मण्डल तक विस्तार ले चुके चक्रवातीय दबाव की वजह से मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण में बनी रहेगी.

इसे भी पढ़ें – भगवा गमछा डाले तीन बदमाशों ने की काजी के बेटे से मारपीट, तमंचा तानकर लगवाए जय श्रीराम के नारे

फिलहाल यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश रुकी है और धूप निकलने लगी है. हालांकि अभी मौसम गर्म होना शुरू हुआ है और इस कारण उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. लखनऊ समेत कई इलाकों में बादल देखने को मिले लेकिन बारिश नहीं हुई. राजधानी में अब मौसम गर्म होना शुरू हो गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक