UP Weather. उत्तर प्रदेश में आजकल भारी गर्मी पड़ रही है. वहीं अब मॉनसून जल्द ही दस्तक देने वाला है. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि 18 से लेकर 20 जून के बीच में सूबे में इसकी एंट्री हो सकती है. इस बार प्रयागराज के रास्ते मॉनसून के आने की संभावना है.
मॉनसून के दस्तक देने से पहले 14-15 जून तक गर्मी चरम पर रहेगी. प्रदेश में पूरब से लेकर मध्य और पश्चिम तक ये कहर बरपाती रहेगी. इस समय यूपी के ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रह रहा है. कुछ शहरों में तो ये 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है. प्रदेश में लू के थपेड़े सुबह से चलने लग रहे हैं. तमाम शहरों में गर्मी से परेशान लोग दोपहर में घरों में कैद हो जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – नदी में मिली युवती की लाश, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून इस बार सात दिन की देरी से केरल पहुंचा है. इसके यूपी पहुंचने के बारे में इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार मॉनसून कोलकाता और पटना से होते हुए प्रयागराज के रास्ते यूपी में प्रवेश करता है. इसके बाद यह कानपुर होते हुए दिल्ली तक जाता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक