UP Weather. यूपी के कई हिस्सों में आज भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. यह बरसात का सिलसिला 15 जुलाई तक जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक राज्य के विभिन्न अंचलों में कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि सोमवार से लेकर बुधवार तक पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगीं. पश्चिमी यूपी में मॉनसून सक्रिय है और पूर्वी अंचल में यह सामान्य है. रविवार को पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर और पश्चिमी यूपी में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई.

इसे भी पढ़ें – UP News : 24 जनपदों में अब तक हो चुकी है सामान्य से अधिक बारिश, CM योगी ने की बाढ़, जलभराव और राहत कार्यों की समीक्षा

कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकार्ड की गई. इस अवधि में सबसे अधिक 15 सेंटीमीटर बारिश बरेली के बहेड़ी में रिकार्ड की गई. इसके अलावा सम्भल, सहारनपुर के बेहट, मुरादाबाद, सहारनपुर में आठ-आठ, बागपत के बड़ौत, फिरोजाबाद के जसराना में सात-सात, मुजफ्फरनगर में छह, रामपुर, शाहजहांपुर, अमरोहा, मलिहाबाद, गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट में पांच-पांच सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक