UP Weather. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों में बारिश हो रही है. मानसून की यही गति रही और स्थितियां साथ देती रहीं तो इस बार राज्य में औसत से अधिक वर्षा होने की पूरी संभवना है. राज्य में मानसून को दस्तक दिए 11 दिन हो गए हैं और बरसात भी झमाझम हो रही है. इस मानसून में अब तक राज्य में सात फीसदी से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है.

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की मंगलवार तक की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में मानसून में अब तक 118 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी और हुई 125.7 मिलीमीटर. वहीं राज्य के 23 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा 14 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से 60 फीसदी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. सोलह जिले अभी सामान्य वर्षा के लिए तरस रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – पंजाब के कई जिलों में झमाझम बारिश, अगले चार दिन भारी बारिश होने की संभावना

बता दें कि गुजरात में बिपरजाय तूफान ने पूरे राज्य का मौसम मानसून के पूर्व ही बदल दिया था. बिपरजाय का ही असर था कि राज्य में इस बार दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने अपने सही समय पर दस्तक दे दी थी. इसके बाद भारी वर्षा शुरू हो गई. लखनऊ समेत राज्य के कई हिस्सों में मानसून ने धमाकेदार इंट्री की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक