UP Weather. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में कमी आई है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बारिश के बाद होने वाली उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया है. मौसम विभाग ने शनिवार 5 जुलाई को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के जिलों में भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना जताई गई है.

बता दें कि राजधानी लखनऊ में शुक्रवार शाम को तेज बारिश हुई. बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर और आसपास इलाकों में आज भी बहुत तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 अगस्त तक इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में तेज बारिश की संभावना है, इसके अलावा हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी और इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास इलाकों में तेज बारिश और कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली के कई इलाकों में हुई तेज बारिश, आज भी संभावना

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर व आसपास के इलाकों में भी मेघ गर्जन और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक