UP Weather. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया. शुक्रवार 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार 28 जुलाई को यूपी के कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जालौन, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं.  29 जुलाई को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें – यमुना का जलस्तर फिर खतरे से ऊपर, बारिश ने भी मुसीबत बढ़ाई

वहीं सोमवार 31 जुलाई और मंगलवार पहली अगस्त को भी पश्चिमी व पूर्वी अंचलों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार मानसून पश्चिमी यूपी में पिछले दो दिनों से सक्रिय है. अब मानसून की ट्रफ लाइन क्रमश: उत्तर की ओर खिसक रही है. साथ ही उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान के आसपास चक्रवातीय दबाव बना हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक