UP Weather. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. राज्य के अधिकांश जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार है. लू की चपेट में आकर कानपुर में एक व कानपुर देहात में दो और गोरखपुर में आठ लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने चार-पांच दिन में मानसून के राज्य में दस्तक देने की सं‌भावना जताई है. प्रदेश में भारी गर्मी से मौत का सिलसिला जारी है.

बताया जा रहा है कि दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून की चाल अच्छी है. स्थितियां अच्छी हैं. माॅनसून अगले दो-तीन दिनों में पश्चिम बंगाल, झारखंड होते हुए बिहार में सक्रिय हो जाएगा. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में प्री-माॅनसून एक्टीविटी भी शुरू हो जाएंगी. उत्तर प्रदेश के बलिया में 22-23 को माॅनसून दस्तक दे सकता है.

इसे भी पढ़ें – बलिया में सात दिन में 100 लोगों की मौत, मंत्री दयाशंकर का बेतुका बयान, कहा- गर्मी में बढ़ जाती है मृत्यु दर

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल गर्मी जारी रहेगी. राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र के कुछ जिलों में बिपरजाय तूफान के कारण मौसम बदल सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही जारी है. कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ीं. वहीं लखनऊ समेत आसपास के जिलों में भी बादलों की आवाजाही जारी रही. गर्म और तेज हवाएं चलीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक