UP Weather. यूपी में भारी गर्मी के बीच मानसून शुक्रवार चहुंच गया है. सिद्धार्थनगर के रास्ते घुसे मानसून के अगले 48 घंटों में प्रदेश के कुछ और हिस्सों में पहुंचने के आसार हैं. 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

वहीं, शुक्रवार को आगरा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, इटावा, गोरखपुर, कानपुर, कन्नौज, खीरी, कुशीनगर समेत आसपास के इलाकों में 3 से 25 मिलीमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून ने कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ और हिस्सों को कवर किया. आंध्र प्रदेश के बचे हुए हिस्से, विदर्भ व छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से, उत्तरी पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के सभी इलाकों से होते हुए झारखंड और बिहार से बढ़कर उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गया है.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट , तीन दिन तक बारिश के आसार

अब यह प्रदेश के उत्तर पूर्वी भाग के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ रहा है. हालांकि मानसून के पूर्वी यूपी में पहुंचने की सामान्य तिथि 18 जून थी. मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून तक लगातार बारिश के आसार हैं. बदले मौसम के कारण तपिस और लू से राहत मिल गई है. हालांकि उमस बरकरार है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक