UP Weather News. उत्तर प्रदेश में कि जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्थान में प्रभावी चक्रवात के चलते सोमवार को यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश या बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. पाकिस्तान पर बने विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्थान में चक्रवात की स्थिति का उत्तर प्रदेश के मौसम पर व्यापक असर पड़ा है. इसकी वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.
अगले तीन दिनों तक राज्य के अनेक जिलों में बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है और मौसम सुहावना बने रहने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर झमाझम बारिश हुई. हालांकि, उसके फौरन बाद धूप निकल आई, मगर ठंडी हवा चलने से राहत बनी रही. आईएमडी ने यूपी के 75 जिलों में बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है. यहां तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया वहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी.
इसे भी पढ़ें – UP Weather News : प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश, 30 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट जारी
राज्य के बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव के अलावा कई जिलों में बारिश की आशंका है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक