प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं बारिश हो रही है. इधर मौसम विभाग ने आज पूर्वी और तिराई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा गरज-चमक और वज्रपात होने के भी आसार हैं. विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के दोनों हिस्सों में आज बारिश के साथ 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी भी हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी में भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : 69000 सहायक शिक्षक भर्ती आरक्षण मामले सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, जम्मू कश्मीर दौरे पर सीएम योगी, भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरिज का दूसरा मैच आज

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आज सोनभद्र, संतकबीर नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, चंदौली,बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर, महराजगंज, बागपत, बिजनौर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, देवरिया, गोरखपुर, रामपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं. विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

विभाग की मानें तो आगामी पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती बीएचयू में दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस चुर्क में रिकॉर्ड किया गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक