UP Weather News. यूपी में 10 मई तक मौसम खुशनुमा रहेगा और फिर धीरे-धीरे पारा चढ़ेगा. आज शनिवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 23 रहने के आसार हैं. यूपी मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन 7 और 8 मई को बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वही 7 मई को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

रविवार को पश्चिमी यूपी के 10 जिलों में छुटपुट बारिश के आसार हैं. इससे तापमान में फिर अमूलचूल परिवर्तन हो सकता है. यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, 7 और 8 मई को बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. आज मौसम सामान्य रहेगा. नए सिस्टम के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में 8 मई तक बारिश-आंधी जारी रहने की संभावना है. कई इलाकों में ओले गिरने और अधिकतर इलाकों में 40 से 50 किमी. की रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार है. 10 मई तक अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है. वहीं 15 मई के बाद प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार जाने और लू के असर बढ़ने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें – संजय शेरपुरिया के खिलाफ दिल्ली में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज, चार शहरों के ठिकानों पर छापों के बाद हुई FIR

यूपी मौसम विभाग के अनुसार 7 मई को एक वेस्टर्स डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा, जिससे पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश की भी संभावना है, ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ ही रहेगा. वहीं 8 मई और 9 मई को भी प्रदेश में कहीं पर भी न कोई बारिश और न ही कोई चेतावनी जारी की गई है. सोमवार से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने लगेगा. अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद कोई ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक