लखनऊ। आज नौतपा का सातवां दिन है. देश में हर जगह गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं और चिलचिलाती गर्मी से लोग बेचैन हो रहे हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में गुरुवार को गर्मी ने 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इससे पहले 31 मई 1995 में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म बुलंदशहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच बारिश के आसार हैं. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

लखनऊ में बारिश की संभावना

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गोरखपुर और बस्ती मंडल में हल्की से मध्यम बारिश के पूर्वानुमान हैं. शनिवार से अयोध्या मंडल और लखनऊ आसपास जिलों में भी बादलों की आवाजाही के साथ बरसात के आसार हैं. बूंदाबांदी का असर 3 जून तक रहेगा. बरसात वाले क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. हालांकि, चार जून से फिर गर्मी और उमस बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी सहित पश्चिम के ज्यादातर जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है.

इन जिलों में रात रही सबसे गर्म

जिलान्यूनतम तापमान रात्रि (°सेल्सियस)
झांसी34.4
आगरा33.0
प्रयागराज34.2
कानपुर33.8
वाराणसी32.8
फतेहगढ़32.2
मुरादाबाद32.2
बहराइच32.0
लखीमपुर32.0
हरदोई32.0
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक