लखनऊ. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक 30 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार हैं. विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना के बीच येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है. इसके अलावा तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को रामपुर, हरदोई, बदायूं, अमरोहा, संभल, बिजनौर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, मुरादाबाद, बरेली में बारिश की संभावना जताई गई है.

इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : शाहजहांपुर दौरे पर रहेंगे पूर्व राष्ट्रपति, सीएम योगी लगाएंगे जनता दर्शन, जानिए आज क्या रहेगा खास

इसके अलावा विभाग ने कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, काशीराम नगर, एटा, इवाटा, कानपुर, और जालौन में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.