![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम करवट ले रहा है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है. लिहाजा रात के समय में ठंड पड़ने लगी है. हालांकि दोपहर में धूप निकलने के चलते दिन के समय में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिन में भी ठंड महसूस होगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/08/weather-alert-मौसम-अपडेट-1024x576.jpg)
विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 20 अक्टूबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. 21, 22 और 23 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी औ पूर्वी हिस्से में मौसम ऐसे ही रह सकता है.
इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : यूपी उपचुनाव के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, लखनऊ-हरदोई रूट में दिवाली पर चलेंगी नई बसें
विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने वाला है. सुबह-सुबह और देर रात हल्की ठिठुरन महसूस होने लगी है. जो कि आने वाले समय में बढ़ सकती है. तापमान में भी गिरावट हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक