UP Weather News. पूर्वी यूपी में इन दिनों कई जगहों पर बारिश नहीं होने से भारी उमस पड़ रही है. लेकिन अब मौसम करवट बदलने वाला है. अब फिर से पूर्वी यूपी में 22 से 24 जुलाई यानी कि तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में लोग गर्मी और भीषण उमस से परेशान हैं. अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. 22 से 24 चुलाई तक यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के अलावा, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र पदेश, तेलंगाना में आज भारी बारिश होने जा रही है.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश ने दिया था केशव मौर्य को ऑफर, अब डिंपल ने ठोका बड़ा दावा… BJP की उड़ी नींद!
मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई, गुजरात में 20-24 जुलाई को बहुत तेज बारिश होगी. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 21-24 जुलाई, विदर्भ में 21 और 22 जुलाई, छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई, तटीय कर्नाटक में 20 और 21 जुलाई, दक्षिणी इंटीरियर कर्नाटक, साउथ ओडिशा, मराठवाड़ा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में 20 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक