UP WEATHER NEWS TODAY. प्रदेश में अब बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने 22 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इस दौरान बारिश को लेकर किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अगले दिन बारिश हो सकती है. 23 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही थी. लेकिन अब मानसून की वापसी होने लगी है. प्रदेश में अब धूप और उमस जैसा मौसम है. मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते मौसमी बीमारियां भी होने लगी हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में प्रदेश के मौसम में खास कोई बदलाव होने की संभावना कम है.
इसे भी पढ़ें : UP Breaking News : हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम योगी, तीन विधानसभाओं में होगी जनसभा
तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतर तापमान 34℃ से 35℃ के बीच दर्ज किया गया है. जिसमें प्रयागराज में 36.7 डिग्री, वाराणसी बीएचयू में 35.8 डिग्री, गोरखपुर में 35.4 डिग्री, लखीमपुर खीरी में 35 डिग्री, वहीं बाराबंकी और कानपुर शहर में 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक