उत्तर प्रदेश में मानसून अब अरब सागर की ओर बढ़ रहा है. यानी मानसून अब कुछ दिनों में विदा हो सकता है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आगामी चार-पांच दिनों तक मौसम सामान्य बने रहने की संभावना जताई है. इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
वहीं अब मौसम भी करवट ले रहा है. सुबह-सुबह और देर रात हल्की ठंड दस्तक देने लगी है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. दिन में धूप निकली रहेगी. वहीं इस दौरान कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही भी हो सकती है. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन, मारपीट मामले में सीएम योगी ने विधायक योगेश वर्मा को किया तलब
गर्मी का करना पड़ सकता है सामना
वहीं आने वाले तीन-चार दिनों तक यूपी के अधिकांश जिलों में दिन में धूप निकलने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही मौसम में नरमी भी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की रेखा नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना, नर्मदापुरम, खारगांव, नंदुरबार, नवसारी से होकर गुजर रही है. इसलिए गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार से अगले कुछ दिनों में मानसून की विदाई हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक