UP Weather. उत्तर प्रदेश में 20 सितंबर के बाद भी बदली-बारिश का सिलसिला चलेगा. मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश मानसूनी हवाओं की सक्रियता से हुई. बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. 48 घंटों में यह सक्रिय होगा.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से दो या तीन दिन तक बारिश होगी. अमौसी मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद बादल छा सकते हैं. कुछ जगह गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. सोमवार को अधिकतम पारा 35.6 डिग्री, न्यूनतम 2.2 डिग्री अधिक 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पूर्वी यूपी में भी मानसून सक्रिय है. मौसम में यह बदलाव मानसून की ट्रफ लाइन के कारण हुआ दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम-पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए ट्रफ लाइन दक्षिणी यूपी से गुजर कर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. यह ट्रफ लाइन कुछ ऊपर शिफ्ट हुई है. जिसका असर पूर्वी यूपी पर पड़ा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक