UP Weather. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से कई लोगों की मौत हो गई है. अब प्रदेशवासियों को भारी गर्मी से जल्‍द राहत मिलने वाली है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पूर्वांचल से लेकर मध्‍यांचल और पश्चिमांचल तक अगले दो दिन में मौसम बदलेगा. लोगों को लू के थपेड़ों से मुक्ति मिल सकती है.

पश्चिमी यूपी और कुछ अन्‍य हिस्‍सों में बिपरजॉय की वजह से बारिश, हवाओं ने तापमान में काफी गिरावट ला दी है. वेस्‍ट यूपी में मंगलवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. रात को सीतापुर में बूंदाबांदी हुई है. बदायूं में दिन निकलते ही बारिश शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें – UP Weather : बलिया, गोरखपुर और कानपुर में भीषण गर्मी से कई लोगों की मौत, जानिए कब मिलेगी तपिश से राहत

पीलीभीत में भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. हालांकि बारिश की बजाए इक्‍का-दुक्‍का बूंदें ही गिरी हैं. सूरज की तपिश से राहत मिली है, लेकिन उमस अब भी बरकरार है. बरेली में देर रात मौसम बदला. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. 

इसे भी पढ़ें – UP में भीषण गर्मी से मौत का सिलसिला जारी, हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए बेड और वार्ड रिजर्व

बरेली में प्री मानसमर ने दस्तक दे दी है. देर रात आसमान में काले बादल छाने के बाद भोर में बारिश शुरू हो गई. सुबह करीब दो घंटे तक रुक-रुककर बारिश होती रही. बारिश से तापमान में गिरावट आई है. रात का तापमान करीब दो डिग्री सेल्सियस कम हो गया है और गर्मी-उमस से राहत मिली है. बीते चौबीस घंटे में 6 मिमी बारिश हो चुकी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक