UP Weather. यूपी में इस बार सर्दी ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले साल नवंबर में अधिकतम तापमान जहां 27 से 28 डिग्री सेल्सियस चल रहा था. इस साल अधिकतम तापमान प्रदेश के कई जिलों में 26 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है.
मौसम विभाग के अनुसार 19 नवंबर तक सुबह कोहरा और धुंध रहेगी. हालांकि बाद में आसमान साफ हो जाएगा. वहीं 20 व 21 नवंबर को कोहरा बढ़ेगा. जानकारी के अनुसार अगले एक हफ्ते तक दिन का पारा 28 व 29 डिग्री सेल्सिय रहेगा. जबकि रात का पारा 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में रात व सुबह के समय सर्दी बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें – आगरा में सामने आई तालिबानी करतूत, खेत में जबरन काम करा रहे दबंगों ने मजदूरों को पीटा, रहम की भीख मांगते रहे पीड़ित
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि नवंबर में अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस के नीचे कई जिलों का रिकॉर्ड किया गया है. न्यूनतम तापमान भी लगभग 12 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है. ऐसे में कह सकते हैं कि दिसंबर में और भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक