UP Weather. उत्तर प्रदेश फिर से गर्मी की वापसी हो गई है और भीषण उमस से लोगों का बुरा हाल है. तापमान सामान्य से पांच डिग्री बढ़ गया है. तीन दिन तक मौसम का सितम और झेलना पड़ेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन बारिश के आसार नहीं हैं. इन दिनों बादल पश्चिम यूपी से गुजरेंगे, लेकिन बरसेंगे नहीं. आसमान लगभग साफ रहेगा, इसलिए तेज धूप भी निकलेगी. साथ में उमस की अधिकता रहेगी. इसके बाद बादलों की वापसी के संकेत हैं.

इसे भी पढ़ें – UP Weather : प्रदेश में फिर बढ़ने लगी गर्मी, झमाझम बारिश के लिए इतने दिन करना होगा इंतजार

मौसम विभाग के मुताबिक 24 जुलाई को वापसी होगी. इसके बाद बारिश की उम्मीद की जा सकती है. 27 जुलाई तक कभी धीमी तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में भी 24 से ही एक दो जगह भारी बारिश होने की भी संभावना है. फिलहाल शनिवार और रविवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होगी. वहीं तीन दिन बाद कई स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट है.

इसे भी पढ़ें – Seema Haider और सचिन की बिगड़ी तबीयत, UP ATS ने दोनों से की थी कई घंटे पूछताछ

मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई में भी बारिश होने की उम्मीद है. शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, हापुड़ में भी बारिश हो सकती है. साथ ही गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में बरसात होने की संभावना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक